अजमेर, 27 जनवरी। राजस्व मंडल अजमेर मुख्यालय पर मंडल के वरिष्ठ सदस्य(आईएएस) श्री सीआर मीणा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि हमारे संविधान को विश्व में सर्वश्रेष्ठ दर्जा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमें स्वाधीनता के महान संग्राम की याद दिलाकर देश प्रेम भावना जागृत करने के साथ ही नागरिक कर्तव्यों का बोध कराते हैं।
इस मौके पर उन्होंने श्रेष्ठ सेवाओ के लिए मंडल कार्मिकों एवम गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण व स्मृति चिन्ह भेँट कर सम्मानित किया।
समारोह में देश प्रेम से ओत-प्रोत काव्य पाठ एवं गीत भी प्रस्तुत किए गए। समारोह में सदस्य भँवर सिंह सांदू, महेंद्र लोढ़ा, सुरेंद्र पुरोहित, अतिरिक्त निबन्धक प्रिया भार्गव, उप वित्तीय सलाहकार चन्द्रशेखर शर्मा, सांख्यिकी निदेशक बीना वर्मा, आईटी उप निदेशक सौरभ बामनिया, सहायक निदेशक(जनसम्पर्क)पवन शर्मा, लेखाधिकारी राकेश गौड़ विभागीय समिति अध्यक्ष सुधीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी, अभिभाषक एवं कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सँयोजन सहायक लेखाधिकारी श्याम पारीक ने किया।
ये हुए पुरस्कृत
समारोह में राजस्व मंडल के विभिन्न शाखाओं में कार्यरत अधिकारी एवं कार्मिकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। अतिरिक्त निबंधक श्रीमती प्रिय भार्गव ने बताया कि सम्मानित होने वालों में मंडल के निजी सचिव सुधीर शर्मा लेखा अधिकारी राकेश गौड़ सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती भारती सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती नीलू मोदियानी भूअभिलेख निरीक्षक उमेंद्र कुमार शर्मा सूचना सहायक राजकुमार पनियार वरिष्ठ सहायक अमरचंद चौधरी तथा वाहन चालक महेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इसी प्रकार मंडल के पूर्व सदस्य एवं न्यायाधीश श्री प्रमिल माथुर के पिता श्री की स्मृति में 11 सौ रुपए नकद प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह वाहन चालक शेख अबू बकर को तथा मंडल के लेखा अधिकारी राकेश गौड़ की ओर से उनके माता पिता की स्मृति में जमादार मोहन सिंह को 11 सौ रुपए तथा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस खेल प्रतियोगिताओं के विजेता भी हुए सम्मानित
कबड्डी के मुकाबलों में सईद अहमद, कुलदीप शर्मा, नितेश पवार, शिव भाकर, हरी भाकर, अमर चौधरी, विजय कच्छावा, विनोद सैनी, धर्माराम जाट व पवन भारद्वाज, केरम की एकल स्पर्धा में दीपेंद्र शर्मा और डबल्स में नीतेश कुमार मीणा और लोकेश प्रताप सिंह, शतरंज में पुरुष वर्ग में शिव भगत व महिला वर्ग में एकता खंडवाल पुरस्कृत हुए।
इसी प्रकार बैडमिंटन में एकल में भूपेश झा एवं एकता खंडवाल तथा डबल्स में भूपेश झा एवं संदीप फौजदार तथा एकता खंडवाल एवं संगीता भारती, टेबल टेनिस में राजेश राठौड़ तथा डबल्स में राजेश राठौड़ व दीपक जेठवानी, कुर्सी रेस व चम्मच रेस में विजेता वंदना बाकोलिया सम्मानित हुए।