केकड़ी 29 जनवरी (पवन राठी) । लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में 29 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित हुआ । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया की यह शिविर स्वर्गीय श्री दीनबंधु जी मूंदड़ा की स्मृति में मूंदड़ा परिवार द्वारा आयोजित हुआ । शिविर का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब प्रान्त 3233 e 2 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन दिलीप तोषनीवाल भीलवाड़ा के मुख्य आतिथी ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु मूंदड़ा, राम-लक्ष्मण , भागचंद व पुरुषोत्तम मूंदड़ा एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । अध्यक्षता लायन राकेश जैन ने की । प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि जरूरत मंद व दीन दुखियों की सेवा करना लायंस क्लब के सभी सदस्यों का कर्तव्य ह, हम सभी संकल्पित ह कि जरूरत मंद की सेवा नियमित करें । प्रांतपाल ने सेवा करने वाले सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट की पिन लगाकर सम्मानित किया । विशिष्ट अतिथि मधु मूंदड़ा ने लायंस क्लब केकड़ी द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आज के शिविर का पुण्यार्जक बनाने के लिए धन्यवाद व आभार वक्त किया ।सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि भर्ती मरीजों का ऑपरेशन 30 जनवरी को कोटा में होगा एवं इनको कोटा लाने व ले जाने, भोजन आवास व्यवस्था निशुल्क होगी । कोषाध्यक्ष विनय पांड्या के अनुसार डॉ रामेश्वर चौधरी द्वारा निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर लगाया गया जिसमें 47 मरीज लाभान्वित हुए ।
इस शिविर में माहेश्वरी मंडल केकड़ी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष छीतर मल न्याति, सचिव टीकम चंद आगीवाल ने प्रांतपाल में का साफा बंधवाकर सम्मान किया । सावित्री मूंदड़ा, आशा मूंदड़ा, व गायत्री मूंदड़ा का लायंस क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । प्रोजेक्ट चेयरमैन एस एन न्याति ने अपने शब्दों से स्वागत करते हुए वर्ष पर्यन्त किए गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की । इस शिविर में डॉक्टर बृजेश गुप्ता, मुरारी गर्ग जगदीश फतेहपुरिया, भरत माहेश्वरी, शैलेंद्र वाधवानी ,गजानंद साहू ,अनिल बंसल, अरविंद नाहटा, निरंजन चौधरी ,पदम रांटा, विनय कटारिया , निरंजन मोदी, राजेंद्र कुमार सोनी, मनीष नामा , नवल जैन, आकाश वैष्णव ने सराहनीय सहयोग दिया । कार्यक्रम का संचालन संतोष विजवर्गीय व्याख्याता ने किया ।
