पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच का 16वां प्रांतीय अधिवेशन 4 फरवरी 2023 को तिरुपति मण्डपम, सेउजपुर डिब्रूगढ़, असम में आयोजित हो रहा है। जिसमें युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे।
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच एक गैर-लाभकारी स्वैच्छिक युवा संगठन है जिसकी स्थापना 10 अक्टूबर 1977 को असम राज्य के गुवाहाटी में की गई थी। यह दुनिया के सबसे बड़े मारवाड़ी समुदाय संगठन में से एक है। इसका प्राथमिक लक्ष्य युवा मारवाड़ी लोगों को अपने समुदाय, समाज और देश में बड़े पैमाने पर योगदान देने में सहायता करना है।
मंच के अध्यक्ष हिम शिखर खंडेलिया ने बताया कि अधिवेशन में युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ राजनीति में युवाओं की भूमिका पर संबोधित करेंगे, जो मारवाड़ी युवाओं के लिए लाभकारी साबित होगा। युवा किसी भी देश और समाज में बदलाव के मुख्य वाहक होते हैं। इतिहास गवाह है कि आज तक दुनिया में जितने भी क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं, चाहे वे सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रहे हों, उनके मुख्य आधार युवा ही रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इसमें राजनीति में युवाओं की भूमिका पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत आजाद सिंह राठौड़ को सुनने मंच के सभी सदस्य उत्सुक है।