
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 का बजट कल संसद में पेश किया है। इसको लेकर कई नेताओं और मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। इसी बीच रालोपा युवा नेता एडवोकेट विजय पाल राव ने कहा कि इस बार का बजट हम दो हमारे दो पर फोकस कर के बनाया गया है। रालोपा नेता विजय पाल राव ने बुधवार को कहा कि संसद में पेश किए गए बजट में ‘हम दो हमारे दो’ पर ध्यान दिया गया है, इसमें मध्यमवर्गीय तबके के लिए कुछ भी खास नहीं है। “इस बार का बजट लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। अगर इसको ध्यान से देखा जाए तो ऐसा लग रहा है जैसे ये ‘हम दो हमारे दो’ के लिए बनाया गया है। इसको देख के जनता भी इस बात का पता लगा सकती है कि आखिर इस बार के बजट किसके लिए बनाया गया है।विजय पाल राव ने कहा कि बजट में डीजल, पेट्रोल, आम आदमी, महिलाओं और किसानों के विषयों को बमुश्किल छुआ गया है। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि बजट में अभी बहुत कुछ अध्ययन किया जाना बाकी है।” साथ ही राव ने कहा कि उम्मीद की जा रही थी कि अमृतकाल के दौरान पर्याप्त जमानत राशि न होने और अन्य कारणों से जमानत का इंतजार कर रहे कई कैदी रिहा हो जाएंगे, लेकिन उनकी फाइलें अभी भी अधूरी पड़ी हैं। इनमें नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं।