गुजरात प्रभारी एवं विधायक डॉ रघु शर्मा ने की जनसुनवाई

केकड़ी 4 फरवरी(पवन राठी)शनिवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम डाॅ. रघु शर्मा पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक केकड़ी द्वारा वार्ड नं. 01 से 08 तक जन सुनवाई अजमेर रोड़ स्थित मंगलम गार्डन में की गई।
जन सुनवाई के दौरान विधायक डॉ रघु शर्मा के समक्ष वार्ड नं. 01 से 08 तक के पार्षदगण एवं वार्ड वासियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याऐं यथा नल बिजली, पानी, पेंशन व विकास कार्य इत्यादि से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये । जिन्हे संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जन सुनवाई के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत माननीय विधायक महोदय द्वारा 69 ए के तहत 8 पट्टे व कृषि भूमि नियमन के 46 पट्टे, भवन निर्माण स्वीकृति 02 एवं नामान्तरण प्रमाण पत्र 4 आवेदकों को वितरित किये गये l तथा पट्टे धारियों द्वारा प्रशासन एवं डाॅ. रघु शर्मा पूर्व केबिनेट मंत्री , राजस्थान सरकार जयपुर एवं विधायक केकड़ी का आभार व्यक्त किया गया।
इसी प्रकार आज दिनांक 05.02.2023 को प्रातः 11.00 बजे वार्ड नं. 9 से 20 तक की जन सुनवाई पटेल मेरिज गार्डन कादेड़ा रोड़ पर आयोजित की जायेगी ।जिसमें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे।
इस जन सुनवाई के दौरान कमलेश कुमार साहू पालिका अध्यक्ष, सागर शर्मा, शैलेन्द सिंह शक्तावत, राजेन्द्र भट्ट श्याम लाल बैरवा, सम्पत देवी झारोटिया उपाध्यक्ष, पार्षद रमाकान्त दाधीच, कुन्दन देवतवाल, श्रीमती संतोषदेवी गोपालन, श्रीमती इन्दु कंवर राणावत, विनोद आचार्य, राजेश चैधरी, रतन पंवार, नदीम अख्तर, इंसाफ अली शोरगर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद सईद नकवी, राधेश्याम गोपलान, मोड सिंह राणावत एवं विकास पंचोली उपखण्ड अधिकारी केकड़ी, श्रीमती सीता वर्मा आयुक्त एवं पदेन अधिशासी अधिकारी, रामकल्याण मीणा तहसीलदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण व आम जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!