केकड़ी 4 फरवरी(पवन राठी)
नवमतदाता संपर्क अभियान कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारंभ आज रविवार को प्रातः 10.30 बजे कृष्णा गैस एजेंसी अजमेर रोड़ केकड़ी पर
भाजपा अजमेर जिला प्रभारी एवं मालपुरा विधायक *कन्हैया लाल चौधरी* द्वारा किया जाएगा। नवमतदाता अभियान संयोजक रोहन राठी ने बताया कि इस मौके पर नवमतदाताओ का सम्मान किया जाएगा व कार्यक्रम में शहर मंडल के सभी सम्मानित जिला व मण्डल पदाधिकारि,सभी मोर्चो व प्रकोष्ठों के जिला व मण्डल पदाधिकारि,सभी पार्षद गण, सभी पूर्व विधायक,सभी पूर्व चेयरमैन व वाइस चेयरमैन,सभी पूर्व पदाधिकारी गण, सभी बूथ अध्यक्ष,सभी शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारी तथा सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे।