मन चंगा तो कटौति में गंगा – संत रविदास महाराज
अजमेर 05 फरवरी 2023 – अखिल भारतीय रैगर महासभा एवं अखिल राजस्थान रैगरान विकास समिति द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज संत रविदास जन्मोत्सव धूमधाम से शांतिनगर मलूसर रोड, धौलखेड़िया भवन के प्रांगण में मनाया गया जिसमें समाज के वयोवद्ध, महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ कर भाग लिया।
अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला शाखा अजमेर के अध्यक्ष अरविन्द धौलखेडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाष झालीवाल, विषिष्ठ अतिथि मोहनलाल लखन व गुलाबचन्द संवासिया रहे। समारोह में समाज के वरिष्ठ लोगो का मालयापर्ण कर श्रीफल भेंट करके सम्मान किया। इसी क्रम में संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाष डालते हुए कहा कि संत रविदास जी महाराज ने अपने समय में भंयकर जातिवाद, भेदभाव को समाप्त करने के लिए काफी संघर्ष किया और कहा कि उन्होने मन चंगा तो कटोति में गंगा यानि आपका मन पवित्र है तो आपके घर में ही गंगा माॅं है। महाराज रविदास जी ने कहा था कि व्यक्ति अपने जन्म से ही नहीं कर्म से महान होता है। पधारे अतिथियों का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
इस दौरान कैलाष मण्डरावलिया, रूपचंद बोहरा, हरीराम नवल, रमेष झरोटिया, हेमराज बारोलिया, नाथूलाल बावरी, देवेन्द्र गोस्वामी, गजेन्द्र तुनगरिया, दुर्गा ओजवानी, चांदमल दौलिया, विनोद कुमार, बदामी देवी व रतनी देवी सहित कई समाज बन्धु मौजूद रहे।
(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष
मो. 9314667613