केकड़ी 5 फरवरी (पवन राठी)
छगन पुरा शिव मंदिर में पूर्व पुजारी रामेश्वर शर्मा की ओर से राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई । पंडित गोविंद दाधीच द्वारा मंत्रोचारण व हवन करवाया गया । इससे पूर्व महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ जुलूस के साथ कुएं से कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंची । शिव मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पुण्यार्जक रामेश्वर शर्मा व पुजारी धर्मा का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर सम्मान किया गया । शिव मंदिर महिला मंडल द्वारा शर्मा जी व उनके परिवार का ड्रेस व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर ओम वैद्य अध्यक्ष, गोपाल टेलर कोषाध्यक्ष, मुरारी लाल ऐरन, कुंज बिहारी हेडा, गोपाल जाट , शिव मंदिर महिला मंडल अध्यक्ष कौशल्या गर्ग, सचिव चंद्रकांता ऐरन, कोषाध्यक्ष मोहिनी सोनी, पिंकी बाहेती, जगदीशी बाई, विमला यादव, लीला छीपा, गायत्री मांगधना, ज्योति पंजाबी, कृष्णा टेलर, घट्टू यादव आदि व भक्त गण उपस्थित थे । अंत में शर्मा परिवार का आभार व्यक्त किया ।