जिला प्रमुख की अध्यक्षता एवं निर्देषन में स्थाई समितियो की बैठक का किया जायेगा आयोजन

दिनांक 06.02.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता एवं निर्देषन में दिनांक 07.02.2023 को दोपहर 12ः15 बजे से स्थायी समितियां क्रमषः प्रषासन एवं स्थापना, विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम, ग्रामीण विकास, वित्त एवं कराधान, षिक्षा स्थाई, एवं ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना सामाजिक सेवाएं, न्याय स्थाई समिति, की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में समस्त समितियों के अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण, अजमेर उपस्थित रहेंगें।

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित कर आमजन को पहुंचाई जायेगी राहत
दिनांक 06.02.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को नियमित जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की परिवेदनाए भी प्राप्त होती है जिन पर जिला प्रमुख द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में जिला प्रमुख द्वारा दिनांक 07.02.2023 मंगलवार अपरान्ह् 01ः15 बजे से जिला परिषद परिसर स्थित अपने कक्ष में साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। गौरतलब है कि जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई को और प्रभावी बनाने हेतु जिले की 11 ग्राम पंचायते कमषः लल्लाई, सावर, जोताया, पिचौलिया, कटसूरा, नरबदखेडा, कानस, नागोला, लवेरा, पाटन एवं खरवा के ग्रामीणजन द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग के द्वारा भी जनसमस्याओं को सुना जायेगा एवं सदैव की भांति नियमानुसार कार्रवाई कर ग्रामीणजन को राहत पहुचाई जायेगी। जनसुनवाई में जिला परिषद सहित अधीनस्थ विभागो के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का किया जायेगा आयोजन
दिनांक 06.02.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 07.02.2023 को दोपहर 02ः00 बजे जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में योगेष कुमार गुप्ता, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अतीतमण्ड के विरूद्ध अभियोजन स्वीकृति पर चचा/निर्णय, वर्ष 2018 एवं 2019 में तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर नियुक्त अध्यापको का परीविक्षाकाल पूर्ण होने पर स्थाईकरण किये जाने संबंधी प्रकरण पर चर्चा/निर्णय, पंचायत समिति सरवाड़ जवाजा से विकंलाग भत्ती स्वीकृति हेतु प्राप्त प्रकरण सुरेन्द्र यादव, कनिष्ठ सहायक एवं चंचल अरोड़ा, सहायक प्रषासनिक अधिकारी पर चर्चा/निर्णय, पंचायत समिति में कार्यरत कार्मिकों की पदौन्नति पर चर्चा/निर्णय किया जायेगा।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!