अजमेर| महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर हिन्दुस्थान जिंक लिमिटेड और ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था अजमेर के वित्तिय सहयोग से संचालित खुशी बाल विकास परियोजना द्वारा वार्ड 62 में संचालित भोपो का बाडा प्रथम द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र का वार्षिक महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड 62 के पार्षद नरेन्द्र तुनवाल रहे | वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी इस दौरान पार्षद तुनवाल ने राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओ के बारे में महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी
इस अवसर पर ललिता रावत,माया महावर,शीला भाटी,रीना,हेमा, दीपक खोरवाल,मोहित चौहान आदि उपस्थित रहे।
