केकड़ी-सरवाड़/8 फरवरी (पवन राठी) पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम सरवाड़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान भीमेश्वर महादेव मंदिर सरवाड़ में भारतीय जनता पार्टी की हुई बैठक में पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि हमे नव मतदाता अभियान में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने को लेकर कार्य करते हुए संगठित होकर कार्य करना है । इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया है। एवं गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर अभी तक विफल साबित हुई है और अब कुछ ही दिनों में गहलोत सरकार का जाना तय है। मीटिंग में
पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, सुभाष वर्मा भिनाय, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, सरवाड़ मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल खटीक, महामंत्री कुशल किशोर सोनी, मीडिया प्रभारी नीरज वैष्णव, मुकेश माली, सागर सोनी, कन्हैया लाल माली, सोनाली भटनागर, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
