केकड़ी 11 फरवरी(पवन राठी)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई केकड़ी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर मंत्री अमरजीत नागर के नेतृत्व में आगामी 24 फरवरी को अजमेर में आयोजित होने वाले युवा महाकुम्भ के लिए टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पीले चांवल बांटकर निमन्त्रण दिया तथा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया गया। नगर अध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा ने बताया कि युवा महाकुम्भ में विभिन्न प्रस्ताव सत्रों, खुला अधिवेशन, शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अभाविप 75 वर्ष, विमर्श स्थापित करने हेतु वैचारिक स्पष्टता, स्वावलंबी भारत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन जैसे राष्ट्रीय एवं शिक्षा के मुद्दों पर हमारी दिशा एवं प्राथमिकता, परिषद की गतिविधियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भाषण एवं चर्चाओं के विभिन्न सत्र आयोजित होंगे। इस दौरान मनीष बागड़ी, आयुष देवड़ा, मुकेश अग्रवाल, नरेश तोषिक, मुकेश मीणा, अभिषेक मीणा, प्रकाश, दिनेश शर्मा व पूजा मीणा सहित कई कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।