समाज सेवा और खेल प्रोत्साहन सामाजिक विकास के लिए जरूरी:– दिनेश सालुंखे*

राज्य स्तरीय तेली साहू क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 मोदी ग्राउंड में संपन्न हुई .इस अवसर पर मुंबई से पहुंचे एलएनजे भीलवाड़ा किंग के सदस्य दिनेश सालुंखे ने फाइनल मैच में भीलवाड़ा टीम के जीतने पर बधाई दी उन्होंने कहा इस तरह क्रिकेट फॉर्मेट से लोगों का मनोबल बढ़ता है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भावना विकसित होती है उन्होंने रिजु झुनझुनवाला के द्वारा बनाई गई लीजेंड एलएनजे भीलवाड़ा की टीम सदस्य होना अपने लिए गौरव का विषय बताया
इस अवसर पर एलएनजे ग्रुप ओएसडी एवं जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया अपने सामाजिक सरोकार के तहत जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से इस प्रकार के आयोजन में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं क्रिकेट ऐसा गेम है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग खेल भी सकते हैं और देश में सबसे ज्यादा इसी का क्रेज है इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित इंदिरा रसोई मैं जाकर गरीबों के लिए ₹1 में भोजन योजना का भी अवलोकन किया और इसे एक सराहनीय प्रयास बताया

error: Content is protected !!