सहायक आचार्य -टैक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग होगा संशोधित पदनाम

अजमेर, 13 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) संयुक्त विज्ञापन संख्या 06/2020-21 के पद क्रम संख्या 9 पर उल्लेखित पद सहायक आचार्य -टैक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग के स्थान पर सहायक आचार्य -टैक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग किए जाने के सम्बन्ध में शुद्धि पत्र जारी किया गया है।
आयोग के संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 18 दिसंबर 2020 को उक्त विज्ञापन जारी किया गया था। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के पत्र दिनांक 10 फरवरी 2023 के द्वारा वास्तविक पदनाम सहायक आचार्य -टैक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग दर्शाया गया है। इसी अनुसार पद नाम में संशोधन किया जाकर शुद्धि-पत्र संख्या 08/2022-23 जारी किया गया है जिसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं। विज्ञापन में उल्लेखित पदों का वर्गवार वर्गीकरण पूर्ववत ही रहेगा।

error: Content is protected !!