पुलवामा में शहीद हुए जवानों का दौ मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई

अजमेर! मंगलवार! 14/2/2023 द स्मार्ट अजमेरियन व होटल दाता इन के द्वारा श्री नगर रोड स्थित होटल दाता इन मे श्रद्राजंली कार्यक्रम रखा गया ! सोना धनवानी ने बताया कि पुलवामा मे शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की चौथी बरसी पर कैंडल जलाकर व दौ मिनट का मौन रखा कर उन्हे याद किया!श्री नगर रोड के सभी व्यापारियों ने शहीदों को याद व नमन किया ! पुर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत के नेत्रत्व में काफी युवाओ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी!शेखावत ने कहा देश के लिए शहीद हुए सैनिको को याद करना चाहिए उनका सर्वोच्च बलिदान देश हमेशा याद रखेगा ! इस अवसर पर पुर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत,सोना धनवानी ,नितिन वर्मा, हर्षवर्धन सिह शेखावत , आशिष वर्मा, धर्मेन्द्र नागवाल, सिन्धी,विनय खंडेलवाल,मनीष गर्ग, अशिष कपिल, अनिल मेडीकल,शुभम,जुल्फिकार, कुतबुदीन, पीयुष, सुरेन्द्र सेफ,शहजान, श्याम, अमित,देवा शेखर,अर्जुन, अरविंद, उत्सव, अजय दिनेश के शर्मा,मनोज सक्सेना, हरीश लखयानी,गिरीश आसनानी विनोद आसनानी,काफी संख्या मे लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!