शिवालयो में कल गूंजेंगे हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय से

जन जन की आस्था का केंद्र है पारेश्वर महादेव मंदिर
==================================
केकड़ी 17 फरवरी (पवन राठी)देवाधिदेव महादेव के पावन पर्व महाशिवरात्री के अवसर पर शहर और निकटस्थ स्थित सभी शिवालयों में कल हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय के उदघोष गूंजेंगे।
सभी शिवालयों पर पूर्व संध्या पर भजन सरिता प्रवाहित होगी जिसमें भोले भक्त डुबकियां लगाएंगे ।इससे पूर्व सभी शिवालयों की आकर्षक साज सज्जा जारी है।
वैसे तो शिवरात्री प्रतिवर्ष आती है परंतु कोरोना काल के बाद कल की महाशिवरात्री विशेष हर्ष और उल्लास के साथ मनाने की श्रद्धालुओ ने ठान ली है।
केकड़ी विधान सभा क्षेत्र मे अनेक शिवालय स्थित है परंतु केकड़ी कोटा मार्ग पर गुलगांव से पहले ग्राम पारा स्थित पारेश्वर महादेव की बात ही निराली है ।इस मंदिर में भोलेनाथ के दर्शनार्थ दूर दूर से और राज्य से बाहर से भी श्रद्धालु आते है।
पारेस्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग अपनी एक विशेषता के कारण आस्था और श्रद्धा स्थल के रूप में विख्यात है ।हर वर्ष यंहा महा शिवरात्री पर विशेष मेले का आयोजन होता है।पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया जाता है।प्रचलित कथाओं के अनुसार जो भी श्रद्धालु सच्चे दिल से भोले नाथ से कुछ मांगता है तो उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।
पारेश्वर महादेव मंदिर स्थित शिवलिंग श्रावण माह में दो भागों में विभक्त हो जाता है।श्रावण माह के बाद शिवलिंग वापस अपनी पूर्व की स्थिति धारण कर लेता है।इसे श्रद्धालुगण भोले नाथ का चमत्कार मानकर ही वंहा श्रद्धा का सैलाब प्रत्येक महा शिवरात्री पर उमड़ता है।

error: Content is protected !!