केकड़ी 18 फरवरी ।जर्नलिस्ट एसोसियन आफ राजस्थान(जार)केकड़ी इकाई की बैठक रविवार को सुबह 11 बजे कोर्ट कैंपस केकड़ी में रखी गई है।
केकड़ी इकाई अध्यक्ष पवन कुमार राठी ने बताया कि बैठक में प्रदेशाध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल एवम अजमेर जिलाध्यक्ष अजित सेठी से प्राप्त निर्देशो की पालना में नवीन कार्यकारिणी गठित करने सहित शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने व सदस्यता अभियान को गति देने एवं तेज करने जैसे मुद्दों पर बैठक में विचार विमर्श कर निर्णय लिए जाएंगे।