क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा केकड़ी ने किया एक्यू पंचर चिकित्सा शिविर आयोजित

केकड़ी 19 फरवरी(पवन राठी)क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा रविवार को एक्यू पंचर चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
डॉक्टर श्री पंकज जी लखोटिया एमबीबीएस एमडी (ए एम. )ब्यावर द्वारा शिवम वाटिका सापदा रोड केकड़ी में *क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के सानिध्य में एक्यू प्पंचर पद्धति से कमर दर्द स्लिप डिस्क , घुटना दर्द शरीर में हर तरह के।दर्द का इलाज किया गया,
इस दौरान क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष श्रीमान सत्यनारायण सोमानी क्षेत्रीय सभा कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी नवयुवक मण्डल।अध्यक्ष नवरत्न राठी सचिव अंकित हेडा , समाज सेविका आभा बेली, समाजसेवी श्री किशन सोनी काशीराम विजय समाज बंधु श्री राम रतन सोमानी महेश काबरा, महेश सोमानी, मोजूद रहे !

केकड़ी क्षेत्रीय महेश्वरी सभा अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी, सचिव गोपाल बियानी, समाज सेवी यसवंत बेली जिला कार्यकारी सदस्य महावीर राठी, विकास माहेश्वरी सी ए ,रोहित राठी नवयुवक मंडल द्वारा डॉ पंकज लखोटिया का दुप्पटा और माला पहना के अभिनदंन किया गया।

error: Content is protected !!