केकड़ी 20 फरवरी(पवन राठी)केकड़ी में चल रहे फोर लेन सड़क निर्माण ने एक किशोर की जिंदगी लील ली।
गौर तलब है कि 17 फरवरी को पुरानी केकड़ी से कृष्णा नगर अजमेर रोड स्कूटी पर सवार होकर जा रहे दो किशोर अजमेर की और से केकड़ी की तरफ आ रही कार की चपेट में आने से घायल हो गए थे।स्थानीय लोगो द्वारा दोनो घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया गया।जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नवीन आछेरा की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसको उपचार के लिए अजमेर रेफर कर दिया गया।वंहा भी तबियत में सुधार नही होने के कारण परिजन उसको भीलवाड़ा फिर अहमदाबाद उपचार के लिए लेकर गए।अहमदाबाद पंहुचने के बाद नवीन को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया ।
असमय ही परिवार के किशोर को काल के क्रूर हाथों छीन जाने के कारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
गौर तलब है की कस्बे में फोर लेन सड़क का कार्य अति धीमी गति से चल रहा है।जिसके कारण सड़क दोनो और से खुदी हुई होने एवम निर्माण सामग्री इधर उधर बिखरी पड़ी रहने से अनेक दुर्घटनाएं अब तक घटित हो चुकी है।ठेकेदार द्वारा कछुवा चाल से किये जा रहे निर्माण कार्य को ठेकेदार की लापरवाही ही माना जायेगा।इस प्रकार से एक किशोर का असमय ही दुनिया से चले जाना किशोर के परिजनों के लिए बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति है जिसकी पूर्ति असंभव है।
काश प्रशासन समय रहते ठेकेदार पर लगाम कसता तो ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था।