मुख्यमंत्री के निर्देशो के बावजूद आज तक नही बनी सडके: सागर मीणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश दीपवली पूर्व बनाई जाये समस्त सडके

अजमेर 20 फरवरी 2023 अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ने जिला प्रशासन के अधिकारियो पर राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश कि पालना नहीं करने के आरोप लगाए दीपवली से पूर्व समस्त सडके बनाई जाये।दीपावली के पश्चात भी चार माह बीत जाने के बावजूद अजमेर जिला प्रशासन द्वारा ब्यावर रोड की सडको को नहीं बनवा पाया है।ब्यावर रोड की सडके आज तक पूर्ण नही हुई है साथ ही अनेक बार दुबारा खोदी जा रही है भगवान भरोसे ही काम चल रहा है कभी रेलवे पुल बनाने के नाम पर कभी पीडब्ल्यूडी पानी की पाइप लाइन डालने के नाम पर रोड को खोद देती है कभी सीवरेज के नाम पर कभी ।सागर मीणा ने जिलाधीश अंशदीप और सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा से मांग की है कि शीध्र से शीध्र ब्यावर रोड पर कार्य करने में लापरवाही बरतने वालो के विरूद्व कार्यवाही की जाये।सागर मीणा ने चेतावनी दी है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस सम्बंध में शिकायत की जायेगी। राकेश सेन,महावीर सेन,सुमित तंवर,जतिन गोयल,राजेश गुर्जर सहित अन्य ने ब्यावर रोड डेयरी फाटक आरओबी में तकनीकी कमी के कारण पिछले लगभग तीन वर्ष से कार्य बन्द है।इसकी भी उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषीयो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है।करोडो रूपये की लागत के साथ आरओबी आज तक चालू नही होने व जनता को परेशनी के जिम्मेदार पर कार्यवाही हो।सागर मीणा ने बताया कि ब्यावर से प्रवेश एनएच मार्ग 08 ब्यावर रोड को सौंदर्यीकरण करवाया जाना अत्यन्त आवश्यक है।

सागर मीणा सचिव

error: Content is protected !!