केकड़ी 20 फरवरी(पवन राठी)जोधपुर में अधिवक्ता जुगराज चौहान की दिन दहाड़े नृशंष हत्या के बाद पूरे राज्य के अधिवक्ता समुदाय में अपनी सुरक्षा को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त हो चुका है।
राज्य भर में अदालतों में वकीलो द्वारा न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर न्यायालयों को ठप्प किया गया।इसी कड़ी में केकड़ी स्थित सभी न्यायालयों में अधिवक्ताओं द्वारा कार्य का बहिष्कार करके उपखंड कार्यालय के
बाहर प्रदर्शन कर एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट विधान सभा के वर्तमान सत्र में ही पारित करवाने की मांग का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को सौंपा।
इसके बाद बार सभा भवन में बार सदस्यों ने दिवंगत अधिवक्ता जुगराज चौहान को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष रामावतार मीणा महासचिव विशाल राजपुरोहित।सामाजिक व सांस्कृतिक सचिव सुनील जैन मोहम्मद सैईद नकवी परवेज नकवी हेमंत जैन नवल किशोर पारीक परवेज नकवी मनोज आहूजा गजराज सिंह कानावत शिवप्रताप सिंह लोकेश शर्मा पवन राठी रोडुमल सोलंकी केदार चौधरी मुकेश गढ़वाल पवन राठी भेरू सिंह राठौड़ रवि शर्मा सहित बार के अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।।
