पँचायत गोधो का धड़ा नसियां का 107 वा स्थापना दिवस धूमधाम से आयोजित

आज पंचायत गोधो का धडा नसिया मैं आदिनाथ जिनालय मूर्ति स्थापना के 107 वे वर्ष के पावन अवसर पर नसिया जी मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रवक्ता विजय पांड्या ने बताया कि इस पावन अवसर पर सबसे पहले 108 रिद्धि मंत्रो द्वारा अभिषेक किए गए इसके बाद मूलनायक आदिनाथ भगवान की महा शांति धारा की गई ।
मंत्री मनोज शाह ने बताया कि आज के दिन ही इस नसिया में 107 वर्ष पूर्व पंचायत के सदस्य श्री सुगन चंद झांझरी द्वारा हरसोर गाव से लाकर उत्सव के साथ यह प्रतिमा विधि विधान के साथ विराजमान की गई थी । सयुंक्त मंत्री सुनील पांड्या ने बताया कि इस अवसर पर आज नित्य नियम पूजन,भक्तामर मंडल विधान के 48 ऋद्धि मंत्र के साथ मांडने पर दीप प्रज्वलित किये गए , पूजन विधान के मांगलिक कार्य प्रतिष्ठाचार्य विशाल जी लुहाडिया एवं मनोज शाह द्वारा संपन्न करवायी गई,
सभी कार्यक्रम में इन्द्र चंद, प्रवीन चंद, सुबोध पाटनी , सुनील पांड्या, अध्यक्ष प्रकाश पाटनी ,प्रकाश पांड्या, विनय गदिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र गौधा, अजय जैन ,धनेश -विनित गोधा विजय पांड्या आदि उपस्थित थे अंत में धनेश गोधा व मनोज शाह द्वारा उपस्थिति साधर्मी जन का आभार प्रकट किया गया ! कार्यक्रम के बाद
पंचायत व ट्रस्ट के द्वारा प्रभावना वितरित की गई ।
विजय पांड्या
प्रवक्ता
9783933641

error: Content is protected !!