अनुरक्षण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित

रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रीषड्यूल रहेगी

उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेलखण्ड के देवबन्द स्टेषन पर अनुरक्षण कार्य हेतु के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पष्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर निम्न प्रभावित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेषन से)
1. गाडी संख्या 19565, ओखा-देहरादून रेलसेवा जो दिनांक 24.02.23 एवं 03.03.23
(02 ट्रिप) को ओखा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-तिलकब्रिज-नोली- षामली-टपरी होकर संचालित होगी।
नोटः- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह रेलसेवा दिनांक 24.02.23 को उपरोक्त मार्ग अनुसार संचालित होनी थी, परन्तु अब यह रेलसेवा दिनांक 24.02.23 एवं 03.03.23 उपरोक्त मार्ग से संचालित होगी।

रीषड्यूल रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेष- अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक
01.03.23 व 02.03.23 को योगनगरी ऋषिकेष से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से 16.25 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह रेलसेवा दिनांक 27.02.23 व 28.02.23 को रीषड्यूल होनी थी, परन्तु अब यह उपरोक्त अवधि अनुसार रीषड्यूल रहेगी। एवं
27.02.23 एवं 28.02.23 को नियमित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

error: Content is protected !!