आप’ संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक पाली में कार्यकर्ताओं से संवाद किया

आप राज्यसभा सांसद संदीप पाठक पाली पहुंचे

पाली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक और आप राजस्थान चुनाव प्रभारी व दिल्ली के द्वारका विधायक विनय मिश्रा 24 फरवरी को कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत पाली सहित राजसमंद, जालोर लोकसभा कार्यकर्ताओं के साथ नया बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत बातचीत की व मंच का संचालन अकरम सिलावट ने किया।
आप राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि राजस्थान में बदलाव की जरूरत है और यह तभी संभव है जब हमारा संगठन मजबूत होगा जबसे हमने राजस्थान में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है, लगातार लोग ‘आप’ से जुड़ रहे हैं
राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा आम आदमी पार्टी पारदर्शिता में विश्वास रखती है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी कार्यकर्ता इस संवाद के जरिए अपने मन की बात खुलकर हमसे साझा करें इस संवाद कार्यक्रम के जरिए हमें कार्यकर्ताओं को समझने में मदद मिलेगी और वह भी हमें समझ सकेंगे किसी भी मजबूत संगठन के लिए तालमेल बहुत जरूरी है। तालमेल अच्छा होगा तभी चुनाव की नीव मजबूत बनेगी व आम आदमी पार्टी राजस्थान की 200 विधानसभा पर चुनाव लड़ेगी।

इस दौरान राजूभाई बोहरा, नरपतसिंह जैतावत , मुकेश साँखला, मदनदास, अकरम सिलावट, अमित वर्मा, पप्पू लाल कीर (राजसमंद) धर्मेश चंदेल, रणवीर सिंह भाटी, कमांडो मनोहर सिंह, तेजमल जैन,
वैष्णव,जसराज जैन, माधोसिंह राजपुरोहित, महेन्द्र डिडवानिया , दयाल डांगी, बाबूखान बागङी, रुस्तम ,मांगीलाल गर्ग, निलेश , रामेश्वर वैष्णव ,रमेश परिहार, बी एल गहलोत, संजय रावल, संजय सोनी, मसरु देवासी दिनेश,

प्रेषक- पप्पू लाल कीर
मो.8003695834
pappukeer31275@gmail.com

error: Content is protected !!