32000 रुपये निकाले खाते से
======================
केकड़ी 11 मार्च (पवन राठी)ए टी एम से पैसे निकाल रहे पीड़ित को झांसा देकर दिन दहाड़े ए टी एम कार्ड बदल लेने के सनसनी खेज मामले की जानकारी सामने आई है।
गौर तलब है कि अजमेर रोड स्थित यू को बैंक के ए टी एम से रुपये निकालने गए बाबूलाल पुत्र रामेश्वर खटीक निवासी ऊंदरी जब पैसे निकालने गया तो पीछे खड़े अज्ञात युवक द्वारा उसकी गतिविधियों को देख रहा था और मौका मिलते ही बाबूलाल का ए टी एम बदल कर उक्त युवक मौके से पैदल ही भाग गया।
बाबूलाल को जब अपने कार्ड बदलने की जानकारी मिली तो उसने उक्त अज्ञात युवक का पीछा किया परंतु वह असफल रहा।
पीड़ित घटना की रिपोर्ट जब सिटी पुलिस थाने में करने पंहुचा तब तक उसके बैंक खाते से 32000 रुपयों की राशि उक्त उच्चक्के द्वारा निकाल ली गई।
केकड़ी सिटी पुलिस ने पीड़ित बाबूलाल की रिपोर्ट पर उक्त उच्चक्के की तलाश प्रारंभ कर दी है।