केकड़ी 11 मार्च (पवन राठी)निकटवर्ती ग्राम कादेड़ा कस्बे में मेहरुकलां रोड़ पर स्थित शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि कादेड़ा कस्बे में मेहरुकलां रोड़ पर शराब का ठेका संचालित है। जहां से कुछ दूरी पर आंगनबाड़ी पाठशाला है। आंगनबाड़ी पाठशाला से सौ फीट की दूरी पर व धार्मिक स्थल होने के बावजूद शराब का ठेका संचालित है। राज्य सरकार के नियमानुसार यह ठेका नियमों के विपरीत संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने शराब के ठेके को दूसरी जगह लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि आंगनवाड़ी पाठशाला संचालित होने से बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।इस दौरान ज्ञापन सौंपने के दौरान सीताराम खटीक, राधेश्याम सोनी, महेंद्र कुर्मी, सत्यनारायण, दीपक, सोनू सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
