केकड़ी 12 मार्च(पवन राठी) श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी के पदाधिकारियों सहित समाज बंधुओं ने आज पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा से आवास पर मुलाकात कर स्वर्णकार समाज छात्रावास व संस्था भवन के लिए भूमि आवंटित करवाने की मांग की है। समाज महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया की समाज के अध्यक्ष गोपाल चंद सारडीवाल की अगुवाई में समाज के पदाधिकारियों सहित कई समाज बंधु आज सुबह डॉ रघु शर्मा के अजमेर रोड़ स्थित निजी आवास पर पहुंचे और जन सुनवाई के दौरान अपनी मांग का पत्र देकर आग्रह किया कि केकड़ी में स्वर्णकार समाज के 150 से अधिक परिवार रहते है साथ ही आस पास के गांवों के समाज बंधुओ का भी केकड़ी में आना जाना रहता है। इसके अलावा समाज के कई छात्र छात्राएं पढ़ाई के दृष्टिकोण से भी केकड़ी में रहते है ऐसे में स्वर्णकार समाज के छात्रावास व संस्था भवन के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। विधायक डॉ रघु शर्मा ने समाज के लोगो को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही समाज की मांग पर कार्रवाही की जाएगी। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के कई पदाधिकारी एवं समाज बंधु मौजूद थे।
