विवेकानंद केंद्र परिवार मिलन समारोह संपन्न

संपूर्ण विश्व में सांस्कृतिक जीवन मूल्यों को प्रचारित और प्रसारित करने वाली एक मात्र संकल्पना भारतीय परिवार संकल्पना है जिसने संपूर्ण विश्व को जीवन जीने का एक नया आयाम दिया है। इस आयाम में भोजन, भजन, भाषा, भूषा का विज्ञान छिपा हुआ है। परिवार समाज का एक शक्ति केंद्र होता है जिससे समाज के सभी परिवारों को जोड़ते हुए एक नए भारत का उदय संभव है। उक्त विचार विवेकानंद केंद्र की राजस्थान प्रांत संगठक प्रांजलि येरीकर ने विवेकानंद केंद्र अमृत परिवार मिलन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि भारतीय परिवार संकल्पना त्याग पर आधारित है और यह त्याग परिवार के प्रत्येक अंग में प्रदर्शित होता है। जहां पर स्वार्थ प्रबल होने लगता है वहां पर परिवार टूटने लगते हैं और यही आज भारत की प्रमुख समस्या है। विभिन्न संगठनों द्वारा समय-समय पर परिवारों को जोड़ने एवं भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों पर आधारित परिवारों का पुनर्गठन करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में विवेकानंद केंद्र ने अमृत परिवार योजना प्रस्तुत की है जिससे परिवारों में अनावश्यक तनाव एवं परिजनों में व्याप्त नीरसता को समरसता में परिवर्तित करते हुए नित्य निरंतर उत्साह बनाए रखने के लिए यह संकल्पना निरूपित की जा रही है।
नगर प्रमुख भारत भार्गव ने बताया कि विवेकानंद केन्द्र अमृत परिवार मिलन समारोह के साथ ही विगत दिनों संपूर्ण राजस्थान में निकाली गई विवेकानंद संदेश यात्रा की अजमेर आयोजन समिति का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें संयोजक सुनील दत्त जैन, सह संयोजक नरेंद्र सिंह रावत सहित पूरी आयोजन टीम का सम्मान किया गया। इसके साथ ही विवेकानन्द संदेश यात्रा में 50 दिन का सहयोग देने वाले यात्रियों का भी सम्मान किया गया जिसमें किशनगढ़ के भारत भूषण शर्मा, ब्यावर के यादवराज कुमावत, अजमेर की बीना रानी, जोहरी लाल लवास, गणपत सिंह, श्यामवीर सिंह तोमर, मीनाक्षी जांगिड़ एवं लक्ष्मी चैहान सम्मिलित थीं। सांसद श्री भागीरथ चैधरी एवं विधायक श्रीमती अनीता भदेल का भी विवेकानन्द संदेश यात्रा में पूर्ण सहयोग देने हेतु स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र के अमृत परिवार योजना के संयोजक नाथूलाल जैन ने अजमेर में स्थानीय स्तर पर अमृत परिवार योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। युवा प्रमुख अंकुर प्रजापति और उनकी टीम ने क्रीड़ा योग के अंतर्गत केंद्र कहता है, सुईधागा, हाथी घोड़ा पालकी जैसे खेल खिलाए।
इस अवसर पर उमेश कुमार चैरसिया द्वारा लिखित विवेकानंद केंद्र हिंदी प्रकाशन विभाग से प्रकाशित पुस्तकों का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। सभी को भोजन प्रसादी के उपरांत एक भारत विजय भारत की संकल्पना पर आधारित सामग्री भेंट की गई।

भारत भार्गव
नगर प्रमुख

error: Content is protected !!