मिस एवं मिसेज रोटरी इंटरनेशनल का पहला ऑडिशन आज

जयपुर। मिस एवं मिसेज रोटरी इंटरनेशनल का पहला ऑडिशन आज।
रोटरी इंटरनेशनल प्रांत 3054 का फैशन शो के लिए प्रथम ऑडिशन कल 15 मार्च को होगा।
प्रांतपाल डॉ. बलवंत सिंह चिराना ने बताया उक्त शो की जिमेदारी रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर पर है साथ ही क्लब वाइस प्रेसीडेंट एवम पूर्व उप महापौर मनोज कुमार भारद्वाज को इवेंट चेयरमैन होंगे। भारद्वाज के अनुसार प्रथम ऑडिशन राउंड न्यू सांगानेर रोड स्थित क्लब स्काइलॉफ़्ट में दोपहर 2.30 से आरंभ होगा जिसमे की ज्यूरी दीप्ती चौधरी, प्रीति शर्मा, वर्षा मितल के साथ डॉ अनुपमा सोनी होगी जिसमे की दो रोटरी क्लब की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी।

error: Content is protected !!