अजमेर, 15 मार्च। अजमेर के श्री राधासर्वेश्वर समूह परिवार की आगामी धार्मिक यात्रा नेपाल जाएगी। आगामी 18 मई से 30 मई तक इस धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जाएगा। काठमांडू में श्रीजी महाराज के सुशिष्य पंडित रविशंकर शास्त्री श्रीमद् भागवत कथा करेंगे।
सुमित सारस्वत ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा 18 मई को अजमेर निम्बार्क कोट मंदिर से प्रस्थान करेगी। यहां से रेल मार्ग के जरिए 20 मई को गोरखपुर पहुंचेंगे। वहां से सोनाली नेपाल सीमा पार कर त्रिवेणी गण्डकी नदी में पवित्र स्नान करेंगे। इस नदी में शालिग्राम भगवान मिलते हैं। इसके बाद भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी तीर्थ पहुंचेंगे। वहां दर्शन के बाद काठमांडू पहुंचेंगे। जहां कमल पोखरी क्षेत्र स्थित जैन भवन में प्रवास होगा। भगवान पशुपतिनाथ महादेव के पावन स्थल पर 21 मई से 27 मई तक श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन देव दर्शन और दर्शनीय स्थल भ्रमण करेंगे। 28 मई को काठमांडू से जनकपुर पहुंचेंगे। वहां जनकनंदनी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। 30 मई की रात तक यात्रा पुन: अजमेर पहुंचेगी। इस धार्मिक कथा यात्रा में अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा व अन्य स्थानों से श्रद्धालु शामिल होंगे।