केकडी 29 मार्च (पवन राठी) / ब्लॉक केकड़ी में आठवीं बोर्ड परीक्षा हेतु कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 2368 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं
ब्लॉक स्तरीय उड़नदस्ते ने आज राउमावि सापुन्दा , राउमावि लल्लाई , राउमावि अजगरा , राउमावि रामपाली व राउमावि सरसड़ी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया
सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा व्यवस्थाएँ विभागीय नियमानुसार मिलीं
बैठक व्यवस्थाएँ भी संतोषजनक थी
ब्लॉक स्तरीय उड़नदस्ते में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी राधेश्याम कुमावत , प्रधानाध्यापक रामधन कुमावत व वरिष्ठ सहायक विजय सागर शामिल रहे।
