जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर ने आज मोती डूंगरी मंदिर परिसर में किया अपने आगामी इवेंट का पोस्टर विमोचन।
क्लब के अध्यक्ष डॉ. नीरज माथुर ने बताया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2023 को रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर आयुष मंत्रालय के साथ जयपुर में यह बृहद योग समागम कार्यक्रम करेगा जिसका की प्रथम पोस्टर विमोचन आज बुधवार को जयपुर के प्रथम देवता मोती डूंगरी गणेश मंदिर परिसर में किया गया, इवेंट के चेयरमैन नगर निगम जयपुर के पूर्व उपमहापौर एवं क्लब के उपाध्यक्ष मनोज कुमार भारद्वाज होंगे।
मनोज भारद्वाज ने बताया यह है योग शिविर जयपुर का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें की जयपुर की हेरिटेज स्थानों पर योग दिवस से पूर्व भी क्लास हैं रखी जाएगी आशा की जाती है कि इस शिविर में जयपुर के लगभग 5000 व्यक्ति लाभ उठा पाएंगे पोस्टर विमोचन मैं जयपुर की विख्यात योग गुरु श्रीमती हेमलता शर्मा के साथ रोटरी क्लब के सचिव अरविंद गोटेवाला एवं महेंद्र कुमार पारीक के साथ रोटरी क्लब के सहायक प्रांतपाल कुलवंत सिंह ढिल्लो आदि उपस्थित थे।
