मानसिक स्वास्थ्य विशय पर सेमीनार का आयोजन

दिनंाक 29 मार्च 2023 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज विषेश षिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय इण्टरनल सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार का विशय मानसिक स्वास्थ्य (मेन्टल हेल्थ) रहा । सेमीनार का षुभारम्भ श्रीमान अनुराग सक्सेना (संयुक्त निदेशक) श्रीमान तरूण शर्मा (अति.निदेशक) श्रीमान नेमीचन्द वैष्णव (लेखाधिकारी) श्रीमान नानूलाल प्रजापति(उपनिदेशक-आजीविका एवं बाल अधिकार) डॉ. भगवान सहाय षर्मा, उपनिदेषक (एच.आर. डी) एवं सागर कॉलेज फेकल्टी श्रीमती पदमा चौहान, श्रीमती राजविन्दर कौर आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया । सेमीनार के मुख्य वक्ता श्रीमान सतीश कुमार (मनोवैज्ञानिक) द्वारा बताया गया कि एक अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का हमारे जीवन मे क्या महत्व है तथा इसके विभिन्न प्रकारों के बारे मे बताया तथा मानसिक समस्या का पता लगाकर समाधान करने के उपाय पर प्रकाश डाला तथा युवाओं मे मानसिक समस्या से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा साथ ही किस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते है विभिन्न गतिविधियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के तरीकों पर व्याख्यान दिया गया ।
सेमीनार का संचालन डॉ. भगवान सहाय षर्मा द्वारा किया गया इस सेमीनार मे विषेश षिक्षा मे षिक्षण-प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सागर कॉलेज के प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!