आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

राजसमंद। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया है कि नाथद्वारा विधानसभा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नैनपुरीया में मिड डे मील के तहत अक्षय पात्र का खाना खाने से 14 बच्चों की तबीयत खराब हुई । इन सभी का आर के जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया था, जहाँ उपचार के बाद बच्चों की स्थिति मे सुधार हुआ । चिकित्सक से पूछने पर उन्होंने बताया की यह फूड पोईजनीग का मामला है ।
इस पूरे प्रकरण मे विद्यालय स्टाफ एवं अक्षय पात्र के स्टाफ दोनों से बात की तो दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया। इससें यह स्पष्ट है कि इस सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए ।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी माँग करते है कि इस घटना की वास्तविक स्थिति की जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये ।
इस जाँच मे अक्षय पात्र के भोजन निर्माण की प्रक्रिया की जाँच के लिए CCTV की रिकॉर्डिंग ली जाये । खाने का सेम्पल लेकर उसकी फूड इन्सपेक्टर के माध्यम से लेबोरेटरी मे जाँच कराई जाये ।
राजसमन्द मे फुल टाईम फूड इन्सपेक्टर की कमी है, फूड जाँच की लेबोरेटरी भी नहीं है इसके कारण बाजार मे बिकने वाले पदार्थ जैसे आटा , दाल , घी , तेल , मिठाई , दूध , पनीर , मसालों मे खूब मिलावट हो रही है । अतः इससे आमजन का स्वास्थ्य खराब हो रहा है । स्टाफ व लेबोरेटरी नहीं होने के कारण मिलावटखोरों की चाँदी हो रही है ।
आज यह घटना स्कूल के बच्चों के साथ हुई है तो कल आम जनता के साथ भी हो सकती है ।
सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जाँच होकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो तथा राजसमन्द मे फूड ईन्सपेक्टर , स्टाफ व लेबोरेटरी की व्यवस्था तुरन्त की जाये ।
इस दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य, जिला महासचिव एडवोकेट भरत पालीवाल, मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर, धर्मेश चंदेल, सुरेश चंद्र जोशी, परसराम कुमावत आदि कार्यकर्ता एवं नाथद्वारा ब्लॉक के ग्रामीण उपस्थित रहे।

AAP- मीडिया प्रभारी
पप्पू लाल कीर mo. 8003695834
pappukeer31275@gmail.com

error: Content is protected !!