अजमेर, 4 अप्रेल। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति मंत्रालय तथा श्रीरामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा अजमेर में आयोजित होने वाले योग महोत्सव के सम्बन्ध में जागरूक वाहन रैली बुधवार 5 अप्रेल को सांय 6 बजे आयोजित की जाएगी।
योग महोत्सव के आयोजन समन्वयक श्री के.के. शर्मा सेवानिर्वत्त आईएएस ने बताया कि जीएलओ ग्राउण्ड में 7 से 9 अप्रेल तक योग महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता वाहन रैली में का आयोजन बुधवार को पुरानी आनासागर चौपाटी से किया जाएगा। इस वाहन रैली मेंसाईकिल, दोपहिया एवं चारपहिया वाहन भाग लेंगे। वाहन रैली सांय 6 बजे से पुरानी आनासागर चौपाटी से आरम्भ होकर सात अजूबा होते हुए रीजनल कॉलेज के सामने स्थित नई चौपाटी तक आयोजित होगी। प्रतिभागियों को सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जाएगा।