बी के कौल नगर में विवेकानन्द केन्द्र का योग सत्र 7 अप्रैल से

श्री महेश वाटिका, गोकुलधाम 4 के पास प्रातः 6 से 7.30 तक होगा आयोजन

श्री माहेश्वरी प्रगति संस्थान, अजमेर एवं महेश कल्याण समिति, माहेश्वरी समाज पश्चिम क्षेत्र अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा द्वारा अजमेर के बी के कौल नगर एवं आसपास के क्षेत्र के महिला एवं पुरूषों के स्वास्थ्य चेतना संवद्धनार्थ योग जागरण अभियान के तहत शुक्रवार 7 अप्रैल से 16 अप्रैल को प्रातः 6.00 बजे से 7.30 बजे तक गोकुलधाम संख्या 4 के पास स्थित श्री महेश वाटिका भवन में योग सत्र का आयोजन करने जा रहा है। रामकृष्ण विस्तार के विस्तार संचालक व श्री माहेश्वरी प्रगति संस्थान के संयोजक दिनेश नवाल ने बताया कि इस योग सत्र में आधुनिक जीवन शैली के कारण उत्पन्न समस्याओं, अनावश्क चिन्ता, तनाव एवं अनिद्रा को दूर करते हुए शरीर को स्वस्थ और मन को प्रसन्न रखने के लिए योग की विभिन्न विधियों को प्रामाणिक रूप से सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए इस योग सत्र में स्मरण शक्ति एवं एकाग्रता के विकास की सूक्ष्म विधियाँ भी बताई जायेंगी।
श्री माहेश्वरी प्रगति संस्थान के अध्यक्ष जयदेव सोमानी ने बताया कि इस सत्र के आयोजन में 18 से 60 वर्ष तक के आयु के महिला एवं पुरुषों के लिए पंजीकरण किया जा रहा है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित योग गुणवत्ता परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रमाणित योग शिक्षकों तथा अनुभवी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में आसन, प्राणायाम, आवर्तन ध्यान एवं बौद्धिक सत्रों के माध्यम से शारीरिक दक्षता, व्यक्तित्व विकास एवं तनाव प्रबंधन की तकनीक सिखाई जाएंगी।
सत्र के आयोजन में श्री माहेश्वरी प्रगति संस्थान व महेश कल्याण समिति की संयुक्त टीम व्यवस्थायें संभाल रही है, जिनका संयोजन जयदेव सोमानी, सुरेंद्र लखोटिया, राकेश झंवर, दिनेश नवाल, शशांक माहेश्वरी, दिनेश मूंदड़ा, गौरव मिलक, मुरारी तोषनीवाल आदि कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।
(भारत भार्गव)
नगरप्रमुख
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी
शाखा अजमेर
संपर्क- 7597526899

error: Content is protected !!