डॉ. अम्बेडकर के सपनों का भारत विषय पर 12 अप्रेल को होगा विचार गोष्ठी का आयोजन

बाड़मेर । संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के सपनो का भारत विषय पर कार्यालय आजाद सिंह राठौड़, सदर थाने के पास, बाड़मेर में 12 अप्रेल 2023 को दोपहर 03:00 बजे एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
आज चंचल प्रयाग मठ, बाड़मेर के गादीपति श्री शंभुनाथ जी महाराज के सानिध्य में डॉ अंबेडकर के सपनों का भारत विषय पर होने जा रही विचार गोष्ठी के पोस्टर का विमोचन किया गया।
विचार गोष्ठी में अंजना मेघवाल ( पूर्व ज़िला प्रमुख, जैसलमेर ), वीराराम भुरटिया, अध्ययन गोद योजना जनक, प्रदेश महासचिव राजस्थान मेघवाल परिषद (राज.), धनराज जोशी, (वरिष्ठ अधिवक्ता, वरिष्ठ गांधीवादी विचारक ), नखता राम भील, राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडल सदस्य आदिवासी समन्वय मंच भारत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया आदिवासी एम्प्लॉईज फेडरेशन भारत, पांचा राम चौधरी शिक्षाविद, विक्रम बुनकर सिवाना, राष्ट्रीय प्रवक्ता एनएसयूआई बतौर वक्तागण संबोधित करेंगे।

error: Content is protected !!