निकाली जायेगी वाहन रैली
अजमेर 10 अपै्रल 2023 – महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के अध्यक्ष पूनमचंद मारोठिया ने बताया कि ज्योतिबा फुले जी की 196 वी जयंती पर 11 अप्रैल को प्रातः 10ः00 महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर माली सैनी समाज की सभी संस्थाओं के अध्यक्ष मय समस्त कार्यकारिणी, माली सैनी समाज एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा ज्योतिबा फुले जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दलितों, पिछड़ों के उत्थान हेतु उनके द्वारा स्थापित आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस बार विविधता लिए होगी ऐतिहासिक वाहन रैली।
वाहन रैली के संयोजक दिलावर चौहान एवं चंद्रकांत सैनी ने बताया की जयंती पर 1500 से अधिक वाहनों की विशाल रैली होगी जिसमें महिला व पुरुष राजस्थान के शौर्य के प्रतीक केसरिया व गुलाबी साफे पहनकर एक अलग ही छटा बिखेरेंगे। रैली में दिल्ली के ढोल ताशे समा बांध देंगे। विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां शामिल की गई है। वाहन रैली राधे रानी गार्डन गुलाबबाड़ी अजमेर से ठीक 4ः00 बजे रवाना होगी जिसमें घोड़े, बग्गी, खुली जीप सहित सैकड़ों दो पहिया व चार पहिया वाहन शामिल होंगे।
वाहन रैली का जगह जगह विभिन्न समाजों, विभिन्न संस्थाओं द्वारा 55 से अधिक जगह पर पुष्प वर्षा आदि से भव्य स्वागत किया जाएगा। वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गाे से होती हुई ठीक 7ः30 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर पहुंचेगी। सर्किल पर दिल्ली से आए ढोल ताशे एवं विशाल बैंड की मधुर धुन पर बाबा की आरती की जाएगी। तत्पश्चात आतिशबाजी की जाएगी जो आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी।
अजमेर माली सैनी समाज की विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों यथा हनुमान प्रसाद कच्छावा, धर्मेंद्र गहलोत, घिसू लाल गढ़वाल, महेश चौहान, राजेश भाटी, सुनीता चौहान, गणेश टांक, हेमराज खारोलिया, मेवा लाल जादम, सीमा चौहान, रानू सांखला, महेंद्र जादम, चेतन सैनी, हनीश मारोठिया, जनप्रतिनिधियों में पार्षद दिलावर चौहान, रजनीश चौहान, नरेंद्र तुनवाल, भावना चौहान, बालमुकुंद टांक, गोपाल चौहान, गौरव टाक सहित अनेक समाज बंधुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
पूनम चंद मारोठिया
अध्यक्ष
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच अजमेर
मो. 7737334970