होमेओपेथी के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन की268 वी जयंती मनाई

केकड़ी:10 अप्रेल(पवन राठी)
– सदर बाजार स्थित कृष्णा कंपलेक्स में माथुर होम्योपैथिक चिकित्सालय पर आज डॉक्टर हैनीमैन की 268 वी जयंती मनाई गई।
इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ मनोज आहूजा विशिष्ट अतिथि जेपी सोनी, अश्विनी भटनागर एवं संत निरंकारी मंडल के मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मनोज आहूजा ने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज माथुर चिकित्सा होम्योपैथी चिकित्सालय की पहचान डॉ मुकेश माथुर साहब की वजह से है पथरी का इनके पास रामबाण इलाज है बहुत ही कम लागत में यहां पर मरीजों का इलाज किया जाता है।
जेपी सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर मुकेश माथुर ने होम्योपैथी चिकित्सा का आमजन में विश्वास पैदा करने के लिए बहुत ही मेहनत की तब जाकर विश्वास पैदा हुआ और आज इनका नाम पूरे राजस्थान में सम्मान के साथ लिया जाता है।
राम चन्द टहलानी ने कहा कि जब डॉ मुकेश माथुर केकड़ी में आए थे तब से इन्हें जानते हैं उस समय महज ₹5 में एक मरीज का इलाज किया जाता था। उसका मैं प्रत्यक्ष गवाह हूं और इनकी जिंदादिली देखी है की कई बार फ्री में भी दवाएं दे दिया करते थे। बदलते मौसम में मौसमी एलर्जी कईयों को बीमार कर देती है उसके लिए भी कई बार कैंप लगाकर दवाएं इन्होंने फ्री में बाटी है इनका जितना धन्यवाद किया जाए कम है। समारोह की शुरुआत में समारोह अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा ने डॉ हैनिमैन के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की
समारोह की अध्यक्षता डॉ मुकेश माथुर ने करते हुए कहा कि यह आप सभी का प्यार और विश्वास है जिसने मुझे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। समारोह का संचालन एडवोकेट राम अवतार मीणा ने किया ।

error: Content is protected !!