6 घायलों को किया अजमेर रेफर
=======================
केकड़ी 17 अप्रैल (पवन राठी)केकड़ी-भीलवाड़ा मार्ग पर सोमवार सुबह कादेड़ा जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गए जिससे दो लोगो की मृत्यु हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में पिपलाज निवासी चेतन रेगर एवम खवास निवासी निरमा खारोल है।घटना स्थल के पास से गुजर रहे लोगो ने घायलों को 4 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पंहुचाया।मौके पर कोहराम मच गया।
जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है ।घायलों में से 6 की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उपचार के लिए अजमेर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली राजस्थान फार्मेसी कॉउंसिल सदस्य राजेन्द्र भट्ट पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन सहित आला पुलिस अधिकारियों ने जिला अस्पताल पंहुच घायलों के उपचार की जानकारी ली।जिला अस्पताल की टीमें भी सक्रिय होकर उपचार में लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निजी बस केकड़ी से कादेड़ा के लिए रवाना हुई थी जो ठसाठस सवारियों से भरी हुई थी।बस भराई के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई और यह हादसा हो गया।वंहा से गुजर रहे लोगो ने कादेड़ा एवम केकड़ी से एम्बुलेंस बुलवाई और घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच पलटी हुई बस को सीधा करवा कर यातायात को सुचारू करवाया।