ट्रेक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत

केकड़ी 19 अप्रैल (पवन राठी)निकेवर्ती ग्राम सूंपा में बीतीरात किसान के ट्रेक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार सूंपा निवासी 40 वर्षीय रामनारायण बैरवा अपने खेत पर जा रहा था इसी दरम्यान ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रेक्टर चलाकर उसको टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल रामनारायण को जिला अस्पताल केकड़ी लाया गया जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर सदर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल संपत राज मीणा ने मय जाप्ता जिला अस्पताल पंहुच शव को मोर्चरी में रखवाया।
बुधवार सुबह शव का पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सदर थाना पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!