अजमेर 22 अप्रेल ( ) राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री श्री जोगेंद्र सिंह अवाना आज एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर आये उनके अजमेर आगमन पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पार्षद नौरत गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद खान, पार्षद सर्वेश पारीक, लोकेश फामडा, विश्वेश पारीक, निर्मल पारीक व विकास खारोल आदि कांग्रेसजनो ने उनका सर्किट हाउस अजमेर में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया l
इस अवसर पर श्री जोगेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है तथा सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं से आमजन को राहत मिल रही है, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैंप प्रारम्भ किये जा रहे हैं जिसमें सभी को भागीदारी निभाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुँचाना चाहिए l उन्होंने गुर्जर समाज को विशेष आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समाज के बच्चों को सरकारी नौकरियों में लाभ मिल रहा है उन्होंने कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के संघर्ष को भी याद कियाl
श्री जोगेंद्र सिंह अवाना के साथ उनके पुत्र व प्रधान हिमांशु अवाना व अन्य परिवारजन भी साथ थे उन्होंने सपरिवार तीर्थराज पुष्कर में ब्रम्हा मंदिर में पूजा अर्चना व ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत कर चादर व अकीदत पेश किये उन्हे सैयद अमाद चिश्ती ने जियारत कराई व सभी की दस्तारबंदी कीl इस अवसर पर मंत्री श्री अवाना के साथ कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहीद खान, युवा नेता पार्षद सर्वेश पारीक आदि भी मौजूद थेl