केकड़ी 22 अप्रैल (पवन राठी) लायंस क्लब केकड़ी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनोज को 8 टेबल स्टूल भेंट किए । लायंस क्लब केकड़ी के क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि गत माह वार्षिक उत्सव में प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने 5 टेबल स्टूल प्रधानाचार्य की मांग पर छात्रों के बैठने के लिए उपलब्ध कराएं , तथा 3 टेबल स्टूल श्रीमती पुष्पा शर्मा केकड़ी द्वारा उपलब्ध कराएं , इस प्रकार 8 टेबल लायंस क्लब केकडी द्वारा प्रदान किये गए । क्लब के अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी ने कहा कि लायंस क्लब केकडी सदेव सेवा कार्य के लिए तत्पर रहता है । सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने कहा कि सेवा हमारा धर्म है ।
लायन एस एन न्याती की प्रेरणा से 40 टेबल स्टूल वार्षिक उत्सव समारोह में उपस्थित ग्रामवासियों एवं विद्यालय के स्टाफ साथियों द्वारा उपलब्ध कराए गए । इस प्रकार वार्षिक उत्सव में 48 टेबल स्टूल प्राप्त होने पर प्रधानाचार्य बृज किशोर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा यह वार्षिक उत्सव हमें सदैव के लिए याद रहेगा जिसमें पहली बार लगभग 75000 की सामग्री विद्यालय को प्राप्त हुई है । समस्त दानदाताओं लायंस क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया ।