अजमेर, 03 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्र्तगत बुधवार को जिले में 21876 लार्भाथियों के परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि अजमेर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।
इन योजनाओं में लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 13798 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 16972 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 16972 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 767 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 15935 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिलेंडर योजना के लिए 4700 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 8504 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 7206 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 8686 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 1135 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
उन्होंने बताया कि बुधवार 3 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ साथ महंगाई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा बीर, ब्यावर द्वारा लसाड़िया, केकडी द्वारा भीमड़ावास, नसीराबाद द्वारा तिहारी, सरवाड़ द्वारा सांपला, पीसांगन द्वारा गोविन्दगढ़, भिनाय द्वारा बूबकिया, मसूदा द्वारा शेरगढ़, रूपनगढ द्वारा हरमाड़ा, टॉडगढ द्वारा बड़ाखेड़ा तथा सावर द्वारा आलोली ग्राम पंचायत में शिविर लगाए गए। इसी प्रकार नगरपालिका केकड़ी में वार्ड नम्बर 5 व 6 पालिका रंगमंच, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 4 अम्बेडकर भवन मेला मैदान के सामने, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 33 नगरपालिका सामुदायिक भवन बैरवा बस्ती पुलिस चौकी के पीछे, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 3 से 5 पुरानी नगर पालिका तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 4 से 5 नगर पालिका भवन में शिविर लगे।
इन स्थानों पर आगामी दिवस में लगेंगे शिविर
उन्होंने बताया कि गुरूवार 4 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 3 रामनगर स्कूल, वार्ड संख्या 23 पृथ्वीराज नगर सामुदायिक भवन, वार्ड संख्या 63 प्रताप नगर राजकीय विद्यालय, वार्ड संख्या 43 सोफिया हिन्दी मिडियम स्कूल भट्टा, नगर परिषद किशनगढ मेें वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16 विश्वकर्मा स्कूल गांधी नगर, नगर परिषद ब्यावर मेें वार्ड संख्या 10 से 12 नगर परिषद, नगरपालिका केकड़ी में वार्ड नम्बर 7, 8 व 9 नामदेव धर्मशाला, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 5 पानी की टंकी के पास सन्तोषी माता ढाणी, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 32 नगरपालिका सामुदायिक भवन वाल्मिकी तारों का खेडा, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 3 से 5 पुरानी नगरपालिका तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 4 से 5 नगर पालिका भवन में शिविर लगे।
इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को शिविर
उन्होंने बताया कि गुरूवार 4 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा बीर, ब्यावर द्वारा लसाड़िया, केकडी द्वारा भीमड़ावास, किशनगढ द्वारा डीण्डवाडा, नसीराबाद द्वारा तिहारी, सरवाड़ द्वारा सांपला, पीसांगन द्वारा गोविन्दगढ़, भिनाय द्वारा बूबकिया, मसूदा द्वारा शेरगढ़, रूपनगढ द्वारा हरमाड़ा, टॉडगढ द्वारा बामनहेड़ा, अंराई द्वारा भामोलाव तथा सावर द्वारा आलोली ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।