अजमेर- चित्तौड़ खंड पर आदर्शनगर के समीप बड़गाव स्थित आर यू बी संख्या 5 पर बरसात के दौरान पानी भर जाता है । इसका मुख्य कारण आर यू बी संख्या 5 पर पास में स्थित गांव एवं गांव की संपर्क सड़क का ढलान आर यू बी संख्या 5 की तरफ होना है तथा गांव के पानी की निकासी हेतु किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था ना होना है। उक्त स्थान पर गांव का सारा पानी आर यू बी में एकत्र हो जाता है क्योंकि वहां पर कोई नाली इत्यादि नहीं है । इस संबंध में रेल प्रशासन द्वारा गांव के सरपंच को भी कई बार संपर्क कर अवगत कराया गया एवं मौका मुआयना भी कराया गया एवं इस समस्या के निराकरण हेतु आर यू बी के अप्रोच से एक नाली बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया ताकि गांव का वेस्ट वाटर /बरसात का पानी आर यू बी के अंदर न आए। परंतु इस संबंध मे ग्राम पंचायत द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण यह कार्य नहीं हो पाया है क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर नाली बनानी है उस स्थान पर खेत है तथा खेत के मालिक द्वारा आपत्ति जताई गई है कि वह अपने खेत में से नाली नहीं बनाने देगा इस कारण से उक्त समस्या की यथास्थिति बनी हुई है।यदि गाँव की संपर्क सड़क और आस पास खेत व घरों का पानी इस आर यू बी मे नहीं आने दिया जाए और निकासी के लिए ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र मे नाली का निर्माण कर दिया जाए तो आर यू बी संख्या -5 मे पानी भरने की समस्या का समाधान संभव है |
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर