पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर में उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक रविवार तड़के भारतीय सेना की चौकियों पर गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब तीन बज कर 15 मिनट पर उड़ी सेक्टर में चुरूंडा गांव के नजदीक हमारी चौकियों पर मोर्टार दागे। हालांकि इस गोलबारी में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन चरुडा के सरपंच का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि कुछ गोले रिहायशी बस्तियों के नजदीक गिरे, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। सेना ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों ओर शांति है।

वर्ष 2013 में कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जंगबंदी का उल्लंघन किए जाने की यह पहली घटना है।

error: Content is protected !!