*इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी ने स्टार मेकर म्यूजिक रूम में लेवल 4 की अनूठी उपलब्धि हासिल की*
अजमेर ।
इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी ने स्टार मेकर म्यूजिक रूम में लेवल 4 की अनूठी उपलब्धि हासिल करने पर गीत संगीत और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । मिले सुर मेरा तुम्हारा कार्यक्रम के अंतर्गत नए पुराने सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाए । सोने जैसे गुण है मेरे यार के , आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, अगर तुम मिल जाओ, ऐ जिंदगी गले लगा ले, जरा नज़रों से कह दो जी , आपकी आँखो में कुछ महके , तुम जियो हजारों साल, मैं कहीं कवि ना बन जाऊं आदि गानों में
तालियों की गूंज के साथ साथ कुछ गानों में कदम भी थिरकने लगे । हनीफ मोहम्मद के हम तुमसे जुदा होके गीत ने एक बार तो माहौल को गमगीन बना दिया ।
स्टार मेकर म्यूजिक रूम में लेवल 4 की अनूठी उपलब्धि में
अध्यक्ष निर्मल सिंह परिहार, योगेश गौड़, गोपेंद्र राठौड़ और गुजरात प्रवासी नताशा के उत्साहित योगदान पर सोसायटी द्वारा
माल्यार्पण कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में इनके अलावा शकील खान, विजय शर्मा,
डॉ लाल थदानी, दीपक भार्गव, , योगेश चौहान, नरेश रतनानी, लक्ष्मण हरजानी, तनिष्क माथुर, कैप्टन माही, कमर जहां, गुलाब वर्मा, कमर जहां, लता लख़्यानी, वर्षा माथुर, कुमकुम जैन, जेक्लीन , सरला शर्मा एकल युगल और समूह गान में प्रस्तुतियां दी ।
डॉ लाल थदानी
संस्थापक मुख्य संरक्षक
8005529714