घट्टी व ढिकोनिया गांव में मनरेगा बंद होने से सहरिया श्रमिक परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां।घट्टी ग्राम पंचायत मुख्यालय व ढिकोनिया गांव में मनरेगा कार्य बंद होने से सहरिया श्रमिक परेशान हो रहे है।सहरिया श्रमिको के पास इन दिनों में मनरेगा के अलावा रोजगार का कोई साधन नही है।वर्तमान खेतिहर मजदूरी का कार्य बंद है।क्योंकि फसलें कट चुकी है।इस कारण इनके पास कोई काम नही होने से बेरोजगार बैठे हुए है।सहरिया जनजाति के श्रमिकों को मनरेगा में नियमित रूप से काम नही मिल रहा है।जबकि इनको हमेशा रोजगार की आवश्यकता है।क्योंकि इनके पास मनरेगा,दैनिक मजदूरी,खेतिहर मजदूरी के अलावा कोई रोजगार के साधन नही है।जाग्रत महिला संगठन की कैलाशी बाई, ममता बाई, रामकली बाई, नटी बाई, गुड्डी बाई, बनवारी,गजेंद्र,बाबूलाल सहित एक दर्जन श्रमिको ने मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग रखी है।इसी तरह ढिकोनिया गांव में जानकी बाई, कैलाशी बाई, सुगनती बाई, राजी बाई, कमला बाई, रुकमा बाई, राधा बाई, गुलाब बाई, नथिया बाई, संपत बाई ने बताया कि मनरेगा में काम की मांग को लेकर आवेदन कर रखे है।उसके बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा काम नही दिया जा रहा है।क्षेत्र में इन दिनों अधिकांश गांवों में मनरेगा कार्य बंद पड़ा हुआ है। इस कारण सहरिया श्रमिको को रोजगार के अभाव में घरों में बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।जाग्रत महिला संगठन ने विकास अधिकारी किशनगंज को अवगत करवाकर गांवों में मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग रखी है।

error: Content is protected !!