चार महीने से कम समय में 10 हजार Tiago.ev की डिलीवरी की गई

मुंबई, मई, 2023: भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने आज Tiago.ev की 10 हजार डिलीवरी का आंकड़ा पूरा करने की उपलब्धि की घोषणा की है और इस तरह यह चार महीने से कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने वाला सबसे तेज इलेक्ट्रिक वाहन बन गयाहै। यह घोषणा Tiago.ev के ‘भारत में सबसे तेजी से बुक हुआ ईवी’ बनने के जल्‍द बाद ही हुई है, जब सिर्फ 24 घंटे में उसकी 10 हजार बुकिंग्‍स हुई थीं और दिसंबर 2022 में 20 हजार बुकिंग्‍स हो गई थीं।

इलेक्ट्रिक वाहनों के चलाने के अनुभव को सबकी पहुँच में लाने और सुरक्षित, प्रदूषण-रहित तथा पर्यावरण के अनुकूल परिवहन का प्रयास बढ़ाने के अपने वादे पर खरा उतरते हुए, Tiago.ev 491 शहरों में सफलतापूर्वक अपना रास्‍ता बना चुकी है, कुल 11.2 मिलियन किलोमीटर्स को कवर कर चुकी है और 1.6 मिलियन ग्राम CO2 को वातावरण में उत्‍सर्जित होने से बचा रही है। Tiago.ev ने प्रीमियम-नेस, सुरक्षा और टेक्‍नोलॉजी वाले फीचर्स तथा पर्यावरण के लिये हितैषी अपनी मौजूदगी से न सिर्फ अपने सेगमेंट में हलचल मचाई है, बल्कि यह इलेक्ट्रिक का चलन लाने वाली एक मजेदार कार है, जोकि यूजर्स को ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव देती है।

Tiago.ev के मालिकों ने अपनी कार के साथ ज्‍यादा लंबी, अंतर्शहरी यात्राएं की हैं, जिससे इस पर उनका आ‍त्‍मविश्‍वास और भरोसा साबित होता है। 1200 से ज्‍यादा Tiago.ev में से हर एक को 3000 किमी से ज्‍यादा ड्राइव किया गया है और 600+ कारों में से हर एक ने भारत की सड़कों पर 4000+ किलोमीटर दूरी तय की है, जोकि इस उत्‍पाद की श्रेष्‍ठता का एक मजबूत प्रमाण है। डीसी फास्‍ट चार्जिंग की उपलब्‍धता, जोकि महज 30 मिनट में 110 किलोमीटर की रेंज जोड़ती है, इन लंबी यात्राओं को और अधिक सुविधाजनक बनाती है। इसके अलावा, स्‍वामित्‍व की कम लागत पूरे पैकेज में एक अतिरिक्‍त फायदा देती है। लगभग 90% चार्जिंग घर पर हो जाने के साथ, सभी ग्राहक मिलकर आईसीई कारों को चलाने की लागत की तुलना में 7 करोड़ रूपये से ज्‍यादा की बचत कर चुके हैं।

इस यादगार सफर पर अपनी बात रखते हुए, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. में मार्केटिंग, सेल्‍स और सर्विस स्‍ट्रैटजी के हेड श्री विवेक श्रीवत्‍स ने कहा, “ Tiago.ev अपने लॉन्‍च के बाद से ही उपलब्धियाँ हासिल करती जा रही है। ‘भारत में सबसे तेजी से बुक होने वाले ईवी’से लेकर भारत में 10 हजार डिलीवरी का आंकड़ा सबसे तेजी से छूने वाले ईवी तक, इस इलेक्ट्रिक हैच ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। Tiago.ev को ईवी का अनुभव लोकतांत्रिक बनाने के लक्ष्‍य से लॉन्‍च किया गया था। यह एक ऐसी कार पेश करते हुए परिवहन के भविष्‍य की दिशा में मौजूदा विकास को तेज करने की हमारी महत्‍वाकांक्षा का परिणाम था, जोकि ईवी को तेजी से अपनाया जाना प्रोत्‍साहित करे। और हमें बहुत खुशी है कि हमारा सपना साकार हुआ है, क्‍योंकि 10 हजार परिवारों ने Tiago.ev के साथ Go.ev के लिये हामी भरी है। खासतौर से युवा, कॅरियर शुरू करने वाले ग्राहकों का हमारी पेशकश में विश्‍वास इस प्रोडक्‍ट को मिल रही अच्‍छी मांग का सबूत है, जिन्‍हें टेक्‍नोलॉजी में हो रहे हाल के घटनाक्रमों की पूरी जानकारी है। नए ट्रेंड्स यह भी बताते हैं कि युवा महिलायें भी हमारी कार को इसकी आसान ड्राइविंग के कारण इसे खूब पसंद कर रही हैं।

हमारे ग्राहक हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं और हमारी ईवी कम्‍युनिटी की रीढ़ भी। उनके लगातार सहयोग और भरोसे ने हमें इस क्षेत्र का अग्रणी बनाया है और हम आगे चलकर इस कम्‍युनिटी को ज्‍यादा मजबूत बनाने के लिये अपनी सबसे अच्‍छी कोशिश करने का वचन देते हैं।”

हाई-वोल्‍टेज की अत्‍याधुनिक ज़िपट्रॉन टेक्‍नोलॉजी पर आधारित Tiago.ev के 5 महत्‍वपूर्ण स्‍तंभ हैं- प्रदर्शन, प्रौद्योगिकी, विश्‍वसनीयता, चार्जिंग और आरामदेयता। यह मल्‍टी-मोड रीजन और दो ड्राइव मोड्स- सिटी और स्‍पोर्ट के साथ डिजिटल ड्राइव के एक निर्णायक और निजीकृत अनुभव की पेशकश करती है। Tiago.evको इसकी प्रीमियम और सुविधाजनक खूबियों जैसेकि स्‍टैण्‍डर्ड तौर पर फुली ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प्‍स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्‍ड के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ऑटो हेडलैम्‍प्‍स, एवं रेन सेंसिंग वाइपर्स आदि के लिए काफी सराहा गया है। ये वे खूबियां हैं जो अमूमन उच्‍च सेगमेंट की कारों में मिलती हैं।

कई कनेक्‍टेड फीचर्स वाली Tiago.ev अपनी कैटेगरी में पहली होगी, जो सभी ट्रिम्‍स पर टेलीमेटिक्‍स की पेशकश एक स्‍टैण्‍डर्ड फीचर के रूप में करेगी। जेडकनेक्‍ट ऐप 45 कनेक्‍टेड कार फीचर्स की पेशकश करती है, जिनमें टेम्‍परेचर सेटिंग के साथ रिमोट एसी ऑन/ऑफ, रिमोट जियो फेंसिंग और कार लोकेशन ट्रैकिंग, स्‍मार्ट वाच कनेक्टिविटी, रिमोट व्‍हीकल हेल्‍थ डायग्‍नोस्टिक्‍स, रियल-टाइम चार्ज स्‍टेटस, डायनैमिक चार्जर लोकेटर, ड्राइविंग स्‍टाइल एनालिटिक्‍स, आदि शामिल हैं। इनके अलावा, ग्राहक एंड्रॉइड ऑटो और एप्‍पल कार प्‍ले कनेक्टिविटी के साथ 8-स्‍पीकर हरमन इंफोटेनमेन्‍ट सिस्‍टम का मजा भी लेंगे।

Tiago.ev की पेशकश आईपी67 रेटेड बैटरी पैक्‍स (पानी और धूल रोधक) और 24 केडब्‍ल्‍यूएच बैटरी पैक समेत चार्जिंग के विकल्‍पों के विभिन्‍न संयोजनों में की जाती है, जिससे रोजाना की ड्राइविंग की जरूरतों के लिये 315 किमी की मोडिफाइड इंडियन ड्राइविंग साइकल (एमआईडीसी) रेंज मिलती है और छोटी तथा बार-बार की यात्राओं के लिये 19.2केडब्‍ल्‍यूएच का बैटरी पैक 257 कि.मी. की आकलित एमआईडीसी रेंज देता है। तनाव को पूरी तरह से दूर रखते हुए, लिक्विड कूल्‍ड बैटरी और मोटर भी 8 साल कीया 160,000 किमी पूरे होने पर श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ वारंटी के साथ आती है।

इसके अलावा, चार्जिंग के आसान विकल्‍पों की पेशकश करते हुए, Tiago.ev 4 अलग चार्जिंग सॉल्‍यूशंस के साथ आती है:

· परेशानी से मुक्‍त होकर कहीं भी और कभी भी चार्जिंग के लिये 15ए का एक प्‍लग पॉइंट

· एक स्‍टैण्‍डर्ड 3.3केडब्‍ल्‍यू एसी चार्जर

· 7.2केडब्‍ल्‍यू का एक एसी चार्जर, जो सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में रेंज को 35 किमी तक बढ़ा सकता है। यह वाहन को 3 घंटे 36 मिनट में पूरा चार्ज (10% से 100%) भी कर देता है

· डीसी फास्‍ट चार्जिंग, जो केवल 30 मिनट में रेंज को 110 किमी बढ़ा सकती है और 10% से 80% तक चार्जिंग केवल 57 मिनट में कर देती है

इस उत्‍पाद के सम्‍बंध में ज्‍यादा विस्‍तृत जानकारी के लिये, कृपया देखें- Tiagoev.tatamotors.com

error: Content is protected !!