ब्यावर। सेवा क्षेत्र में अग्रणी महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर के तत्वावधान में दिलीप दक परिवार के सौजन्य से मुक पक्षियों के पानी पीने के लिए 201 शहर के विभिन्न क्षेत्रों में परिण्डो का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक पुष्पेन्द्र चौधरी एवं अमित बाबेल के अनुसार संस्था जीव एवं मानव सेवा के प्रति सदैव समर्पित हैं। परिंडा वितरण कार्यक्रम में बाबूलाल आच्छा, पंकज दक, अक्षय बिनायकिया, कमल जालोरी, संदीप खींचा, ललित बोहरा, रवि बोहरा, मुकेश गांग, हेमेंद्र छाजेड़, अमित मेहता, दीपक भण्डारी, राहुल बाबेल, नरेंद्र सुराणा, अशोक रांका, सुरेंद्र सुराणा, कमल पगारिया, गवर्निग काउंसिल सदस्य धनपत श्रीश्रीमाल, जोन कोषाध्यक्ष महावीर बिनयकिया आदि कई सदस्य उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष पंकज सखलेचा,नरेंद्र गेल्डा ने बताया कि इस अवसर पर दिलीप दक परिवार का संस्था द्वारा बहुमान कर आभार ज्ञापित किया गया।
सचिव रूपेश कोठारी एवं सह सचिव योगेन्द्र मेहता के अनुसार संस्था की सदस्यो की एक सभा भी संपन्न हुई, जिसमे आगामी 14 मई से 20 मई तक संस्था द्वारा व्यक्तित्व विकास हेतु शहर के मध्य स्थित अरिहंत भवन में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। समर केम्प में डांस, मेहंदी, म्यूजिक, सेल्फ डिफेंस, केक मेकिंग, चॉकलेट मेकिंग, मेकअप आर्ट, ड्रॉइंग, कैलीग्राफी कला आदि का प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा,शिविर संयोजक दिलीप दक, बाबूलाल, आच्छा, जितेन्द्र धारीवाल, पुष्पेन्द्र चौधरी ने जानकारी दी की शिविर प्रातः 8 से 10 एवं 10 से 12 बजे तक संचालित होगा।
अध्यक्ष अशोक पालडेचा उपाध्यक्ष दिलीप बी. भण्डारी ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन स्नैक्स, शिक्षण संबंधी सहायक सामग्री तथा समापन पर प्रत्येक प्रतिभागी की ट्रॉफी, सर्टिफिकेट भी संस्था द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर कोमल मेहता, पूनम मकाना, कांता पालडेचा, दीपशिखा सखलेचा, सरिता मेहता, पूजा कोठारी, टीना रांका, संध्या बोहरा, इति बिनायकिया, रेखा नाहटा, पूजा भंडारी, विजयलक्ष्मी दक, प्रेमलता अच्छा, रोशनी छाजेड़, राजलक्ष्मी धारीवाल, रौनक बोहरा, वसंता भंडारी, मीनू सुराणा, रेखा गांग, सारिका खींचा, रेखा सुराणा, प्रियंका जालोरी आदि सदस्य मौजूद थे।
आयोजन मंडल ने समस्त शहरवासियों से आयोजित शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।
महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर
अशोक पालडेचा – अध्यक्ष
रूपेश कोठारी – सचिव